तसवीर-28 लेट-2 उद्घाटन करते अतिथि लातेहार. जिला मुख्यालय के अमवाटीकर मोड़ के पास श्रीराम वाटिक में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो व पूर्व सिविल सर्जन डॉ एसपी शर्मा ने किया. मौके पर रांची से प्रशिक्षकों ने बताया कि जुलाई माह में वयस्क बीसीजी का टीका अभियान चलाया जायेगा. लोग टीबी बीमारी से ग्रसित न हो, वैसे लोगों को बीसीजी का टीका लगाया जायेगा तथा टीवी रोगियों के नजदीक संपर्क वाले, पास पड़ोस के लोग प्राथमिकता के आधार पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दिया जाना है. सिविल सर्जन डॉ सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का प्लानिंग कर सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीसीजी टीकाकरण का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम जून माह में सभी गांव के सहयोग के द्वारा हेड सर्वे किया जाना है. पूर्व सिविल सर्जन श्री शर्मा समेत अन्य चिकित्सकों ने भी अपने अनुभव को साझा किया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम व एनटीपी के सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है