12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने विरोध जताया

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जिले के अधिवक्ताओं ने विरोध जताया है.

लातेहार. बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जिले के अधिवक्ताओं ने विरोध जताया है. शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन में विरोध-प्रदर्शन करते हुए जिला अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष राजमणी प्रसाद ने कहा कि बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हर हाल में बंद होना चाहिए. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से समाज को बांटने जैसा कार्य किया जा रहा है, जो निंदनीय है. बांग्लादेश में रहनेवाले हिंदू समाज के लोग देश के नागरिक हैं, जिन अत्याचार करना गलत है. इस पर वहां की सरकार को गंभीरता से लेने की जरूरत है. अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि सबसे पहले को हिंदुओं पर अत्याचार बंद होना चाहिए. इस तरह की घटना शर्मसार करने वाली है. भारत में सभी वर्ग के लोग रहते हैं, लेकिन यहां किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है. बांग्लादेश के मामले में दंगाई घुसे हुए हैं, जिस पर रोक लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यूएनसी और यूएनओ इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस तरह की घटना पर रोक लगाये. इस अवसर पर अधिवक्ता लाल प्रदीप नाथ शाहदेव, रमन कुमार महतो, विवेक कुमार गुप्ता, स्वप्निल कुमार, विनोद कुमार, निरंजन कुमार गुप्ता, नंदू ठाकुर, अब्दुल सलाम, प्रिंस कुमार सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें