एक्जिट पोल के बाद सभी कर रहे हैं अपने-अपने दावे

लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया. एक जून को लोकसभा के अंतिम चरण का चुनाव था. एक जून को विभिन्न एजेंसियों द्वारा एक्जिट पोल आया, जिसमें लगभग सभी ने एनडीए गठबंधन को बहुमत दिखाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 8:21 PM
an image

लातेहार. लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया. एक जून को लोकसभा के अंतिम चरण का चुनाव था. एक जून को विभिन्न एजेंसियों द्वारा एक्जिट पोल आया, जिसमें लगभग सभी ने एनडीए गठबंधन को बहुमत दिखाया है. एक्जिट पोल आने के बाद जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता ने चतरा लोकसभा सीट को लेकर चर्चा की. चतरा लोकसभा से भाजपा ने कालीचरण सिंह तथा इंडिया गठबंधन से कांग्रेस ने केएन त्रिपाठी को मैदान में उतारा था. हालांकि चतरा में दोनों के बीच ही मुख्य मुकाबला रहा है, लेकिन एक्जिट पोल आने के बाद सभी अपने-अपने दावे कर रहे हैं. शहर के सरस्वती व वृंदावन होटल में दोनों दलों के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की जीत का दावा करते नजर आये. एक्जिट पोल की चर्चा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी रविवार को दिन भर होती रही. एक जून को लातेहार में हुई बारिश से मौसम में बदलाव आया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन राजनीतिक पारा अभी भी चढ़ा हुआ है जो 4 जून को ही समाप्त होगा. वैसे दोनों दलों के कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित मानते हुए आगे की रणनीति पर काम करने की योजना बनाने लगे है. लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में नगर निकाय व नगर पंचायत का चुनाव संभावित है. हालांकि नगर निकाय व नगर पंचायत का चुनाव दलीय आधार पर होगा या नहीं यह अभी तय नहीं है, लेकिन विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अप्रत्यक्ष रूप से अपने-अपने उम्मीदवार तय कर उन्हें विजयी बनाने का कार्य करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version