24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ : बीडीओ

प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शनिवार को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता (कृषि प्रभाग) के बैनर तले खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया.

चंदवा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शनिवार को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता (कृषि प्रभाग) के बैनर तले खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश गंझू, उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, बीडीओ चंदन प्रसाद व कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बीडीओ बताया कि राज्य सरकार ने किसानों द्वारा लिये गये दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण को माफ कर दिया है. गांव व पंचायतवार ऋण धारक किसानों की सूची जारी कर दी गयी है. सभी किसान अपने कृषक मित्र के माध्यम से सूची में अपना नाम चेक कर सकते है. योजना का लाभ उठाये और बैंक से नो-ड्यूज का प्रमाणपत्र जरूर ले लें. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को कीटनाशक छिड़काव के लिए 50 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर स्वचालित व इलेक्ट्रॉनिक स्प्रे मशीन उपलब्ध करायी गयी है. किसान प्रखंड कृषि कार्यालय से उक्त योजना का लाभ ले सकते हैं. बीस सूत्री अध्यक्ष व उपप्रमुख ने कहा कि ऋणमाफी राज्य सरकार का बेहतर कदम है. इससे अन्नदाताओं को काफी राहत मिलेगी. पिछले कुछ वर्षों से अल्पवर्षा व हाथियों के उत्पात का मार झेल रहे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. कार्यशाला में जनसेवक लव कुमार, अजीत रंजन, रंजीत यादव, अनिता कुमारी, स्नेहलता टोप्पो समेत किसान करमा मुंडा, रंथू मुंडा के अलावे कृषक मित्र व बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें