आजसू ने जिला खनन पदाधिकारी का कार्यालय घेरा

जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू लगातार आंदोलन कर रही है. शनिवार को आजसू पार्टी द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जिला खनन पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 8:15 PM

लातेहार. जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू लगातार आंदोलन कर रही है. शनिवार को आजसू पार्टी द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जिला खनन पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि जिले में व्याप्त बालू की समस्या काफी विकट हो गयी है. बरसात के मौसम में बालू उठाव पर रोक लगाने के बाद जिले में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाएं व निजी कार्य प्रभावित हो रहे हैं. जिला में एकमात्र बालू का स्टॉक चंदवा के मरमर में है और दोनों तरफ से नदी होने के कारण वहां से बालू उठाव संभव नहीं है. छोटे कार्यों में ट्रैक्टर से बालू लाया जाता है. वैध व्यवस्था नहीं होने का कारण ट्रैक्टरों को जिले में हर जगह पकड़ा जा रहा है. ट्रैक्टर से कई लोगों का आजीविका जुड़ी हुई है, जिससे आम लोग प्रभावित हो रहे हैं. घेराव के बाद जिला खनन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आठ दिन के अंदर लातेहार जिला के सभी प्रखंडों के बालू की समस्या का निदान करने व ट्रैक्टर चालकों को बेवजह परेशान नहीं करने की बात कही गयी है. साथ ही ऐसा नहीं करने पर जिला मुख्यालय में आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है. इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय सचिव जितेंद्र सिंह, बिरेंद्र ठाकुर, केंद्रीय सदस्य राकेश सिंह, पंकज साहू, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रीमा देवी, जिला उपाध्यक्ष सरवन पासवान, बिट्टू दास, जिला कोषाध्यक्ष सद्दाम अंसारी, नितेश जायसवाल, रवि वर्मा, अभिजीत सोनू, अर्जुन राम, अमर उरांव, ललन तुरी, विकास साहू, प्रकाश गंझू, अमृत गंझू, पीपी पांडेय, विजय कुमार, सौरभ कुमार, पंकज यादव, मीना देवी, उज्ज्वल गुप्ता, वैभव पांडेय, सूरज कुमार पासवान, प्रिंस ठाकुर, अतुल कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version