अली हसन अंसारी को उम्मीदवार घोषित किया
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा जिला इकाई की बैठक सोमवार को पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई.
बरवाडीह. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा जिला इकाई की बैठक सोमवार को पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूर्यदेव भगत ने की . मौके पर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा संस्थापक सह प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों की अलग पहचान चतरा लोकसभा क्षेत्र में है. चतरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के साथी चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान सर्वसम्मति से आंदोलनकारी अली हसन अंसारी को उम्मीदवार घोषित किया गया. केंद्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में झारखंड आंदोलनकारियों ने गोलबंद होकर अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए चतरा लोकसभा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. पलामू प्रमंडल के संयोजक सतीश कुमार ने कहा कि आंदोलनकारी अपने मान-सम्मान और पहचान के लिए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के अध्यक्ष रोसलीन तिर्की ने कहा कि झारखंड अलग राज्य आंदोलन के लिए हम लोग लड़े थे. आज अपने अधिकारों, अस्तित्व व अस्मिता की रक्षा के लिए हमें लड़ना है. इस अवसर पर प्रदीप कुमार सिन्हा, शहनाज अंसारी, वीरेंद्र ठाकुर, अलाउद्दीन खान, मोहन सिंह, सुखलाल सिंह, मुस्लिम खान, ललन यादव, नागेंद्र प्रजापति, कृष्णा साहू व राजनाथ साहू उपस्थित थे.