जिला समन्वय समिति की बैठक:
लातेहार.
जिला समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. यहां जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास, पीएम-जनमन, सड़क निर्माण, छात्रवृति व मनरेगा के अंतर्गत संचालित योजनाओं के संचालन, प्रधानमंत्री आवास, पशु शेड निर्माण, समाज कल्याण की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि जिला में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा में विकास हमारी प्राथमिकता हो. योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारना पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है. इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी को समय पर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीसी ने अभियान के तहत अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर योग्य लाभुकों को जागरूक करते हुए योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया. वहीं सभी बीडीओ को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने को कहा. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है