14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें : सामान्य प्रेक्षक

जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार को लातेहार विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक कुमार प्रशांत व मनिका विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक कृष्णा कुमार ने सभी कोषांगाें के वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक की.

लातेहार. जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार को लातेहार विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक कुमार प्रशांत व मनिका विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक कृष्णा कुमार ने सभी कोषांगाें के वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक की. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने सामान्य प्रेक्षक को लातेहार व मनिका विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कोषांग द्वारा की गयी तैयारी की विस्तृत जानकारी दी. सामान्य प्रेक्षक ने सभी कोषांग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य के लिए उपलब्ध इवीएम व वीवीपैट की संख्या, सी-विजिल, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, एफएसटी, वीएसटी व वीवीटी की संख्या के अलावा लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या व जेंडर रेशियो की भी जानकारी ली. सामान्य प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित हो, ताकि मतदाताओं व मतदान कर्मियों को कठिनाई न हो. वहीं उन्होंने एआरओ और नोडल अधिकारियों से चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही. बैठक में दोनाें विधानसभा के पुलिस प्रेक्षक जी पाला राजू , व्यय प्रेक्षक सुनी मैथ्यूज, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक, महुआडांड़ एसडीओ बिपिन कुमार दुबे सहित सभी वरीय व नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

लातेहार. विधानसभा चुनाव को लेकर लातेहार विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कुमार प्रशांत ने शनिवार को कई बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सदर प्रखंड के बूथ संख्या 187 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोवा), बूथ संख्या 245 व 246 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुसुर), बूथ संख्या 168 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुरूप), बूथ संख्या 180 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पकरार) व बूथ संख्या 184 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जगलदगा) पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. इसके अलावा सामान्य प्रेक्षक ने बीएलओ, सुपरवाइजर को शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने की बात कही, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मत का उपयोग सुनिश्चित कर सकें. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से 13 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अधिक-से-अधिक लोगों को प्रेरित कराने की बात कही. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें