सीएचसी में इलाजरत सभी बच्चों को मिली छुट्टी

जमीरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डूरू में पढ़नेवाले 20 बच्चे शनिवार की सुबह विद्यालय परिसर में लगी जलमीनार का पानी पीने से बीमार हो गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 9:36 PM

चंदवा. जमीरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डूरू में पढ़नेवाले 20 बच्चे शनिवार की सुबह विद्यालय परिसर में लगी जलमीनार का पानी पीने से बीमार हो गये थे. सभी का इलाज चंदवा सीएचसी में चल रहा था. इलाज के बाद शनिवार शाम सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इधर, पानी व टंकी में मिले केमिकल के सैंपल को जांच के लिए लातेहार भेज दिया गया है. सूत्रों की माने तो लातेहार की एक टीम सैंपल लेने चंदवा आयी थी. इसकी रिपोर्ट तीन दिन बाद आने की बात कही गयी है. अभिभावकों ने स्थानीय प्रशासन व विद्यालय प्रबंधन से मामले की जांच कराने की मांग की है. उनका कहना है कि किसी ने जानबूझकर टंकी में विषाक्त चीज मिलायी थी. उन्होंने शिक्षकों से बच्चों पर विशेष ध्यान देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version