सेविका चयन में गड़बड़ी का आरोप, जांच की मांग

प्रखंड के टोंटी पंचायत अंतर्गत इटके गांव में आंगनबाड़ी सेविका के चयन का विरोध मुखिया शांति देवी ने किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 5:02 PM
an image

बारियातू. प्रखंड के टोंटी पंचायत अंतर्गत इटके गांव में आंगनबाड़ी सेविका के चयन का विरोध मुखिया शांति देवी ने किया है. इस संबंध में उपायुक्त को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच व ग्रामसभा आयोजित कर चयन की मांग की है. मुखिया के अनुसार इटके के आंगनबाड़ी केंद्र-एक में सेविका चयन में नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया है. चयन प्रक्रिया में न तो ग्रामसभा की गयी और न ही जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि या ग्रामीणों को कोई सूचना दी गयी. मनमाने ढंग से शीला देवी का सेविका पद पर चयन कर लिया गया. यह पंचायती राज अधिनियम और आंगनबाड़ी सेविका चयन प्रक्रिया के नियम के विपरीत है. मुखिया ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो. साथ ही विवादित चयन प्रक्रिया को रद्द कर पुनः ग्रामसभा आयोजित कर पारदर्शी तरीके से सेविका का चयन हो. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका चयन को विवाद के कारण रद्द किया जा चुका है. इसके बावजूद पुनः चयन प्रक्रिया में अनियमितताएं सामने आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version