बरवाडीह. आंबेडकर विचार मंच एवं रविदास कमेटी से जुड़े प्रमुख लोगों की बैठक पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता मंच के मुख्य संरक्षक बिरजू राम ने की. मौके पर एक जनवरी 2025 को भीमाकोरे गांव शौर्य दिवस समारोह मनाने पर चर्चा हुई. बैठक में बिरजू राम ने कहा कि भीमाकोरे गांव का संघर्ष का एक इतिहास है. जब देश के अंदर दलित वंचितों पर मनुवादी व्यवस्था हावी थी. इसके खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी गयी थी. इसी को लेकर हर वर्ष एक जनवरी को शौर्य दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा की इस वर्ष भी आंबेडकर विचार मंच की ओर से एक जनवरी 2025 को भीमाकोरे गांव शौर्य दिवस पुराना प्रखंड कार्यालय के मैदान में मनाया जायेगा. मौके पर अवधेश मेहरा, अजय दास, सुमन कुमारी, कमलेश सिंह, कृष्णा सिंह, कमलेश राम, रवींद्र राम व दिलकेश्वर राम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है