सौंदर्यीकरण कार्य किये बगैर निकाल ली राशि
सदर प्रखंड अंतर्गत डेमू पंचायत के तुरीडीह गांव में सरना और देव स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार ने 14 लाख रुपया उपलब्ध कराया था.
लातेहार. सदर प्रखंड अंतर्गत डेमू पंचायत के तुरीडीह गांव में सरना और देव स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार ने 14 लाख रुपया उपलब्ध कराया था. राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराये दो साल हो गये, लेकिन अब तक सरना व देव स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य नहीं कराया जा सका है. इस मामले का खुलासा लातेहार जिप सदस्य विनाेद उरांव द्वारा तुरीडीह गांव का भ्रमण के दौरान हुआ. जिप सदस्य श्री उरांव ने बताया कि वर्ष 2022 में तुरीडीह गांव में सरना स्थल व देव स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए 14 लाख रुपया का आवंटन आया था, लेकिन सरना स्थल व देव स्थल के सौंदर्यीकरण कराये बगैर ही राशि की निकासी कर ली गयी है. गांव भ्रमण के दौरान पाया कि सरना स्थल व देव स्थल के सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ ही नहीं है. लातेहार जिले में आदिवासियों के नाम पर लूट मची हुई है. सरना स्थल व देव स्थल के सौंदर्यीकरण की योजना बिचौलियों की भेंट चढ़ गयी. इस मामले को लेकर जिला के वरीय अधिकारियों को पत्र लिख कर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले को आगामी जिला परिषद की आयोजित होने वाले बैठक में प्रमुखता से उठायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है