अलाव तापने के दौरान वृद्धा व बच्चा झुलसकर घायल
शनिवार को बालूमाथ व बारियातू प्रखंड में अलाव तापने के दौरान दो घटनाओं में झुलसकर एक वृद्धा व एक 10 साल के बालक घायल हो गये.
बालूमाथ. शनिवार को बालूमाथ व बारियातू प्रखंड में अलाव तापने के दौरान दो घटनाओं में झुलसकर एक वृद्धा व एक 10 साल के बालक घायल हो गये. बारियातू में हुई घटना में डाढ़ा निवासी लोलारी देवी (73) पति-थुपा राम अलाव तापने के दौरान झुलस गयी. घटना के बाद परिजन वृद्धा को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहीं बालूमाथ में राजेश गंझू का पुत्र सोनू कुमार अलाव तापने के दौरान झुलस गया. घटना के बाद घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार सीएचसी में डॉ सुरेंद्र कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है