अनंत बने प्रखंड टॉपर, अनिशा दूसरे स्थान पर
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा शुक्रवार को मैट्रिक का रिज्ल्ट जारी कर दिया गया है. प्रखंड में इस बार परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र अनंत कुमार (पिता राजन प्रसाद) ने 93 फीसदी अंक लाकर में टॉप किया है.
बारियातू. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा शुक्रवार को मैट्रिक का रिज्ल्ट जारी कर दिया गया है. प्रखंड में इस बार परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र अनंत कुमार (पिता राजन प्रसाद) ने 93 फीसदी अंक लाकर में टॉप किया है. वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय टोंटी-हेसला की छात्रा अनिशा कुमारी (पिता शंकरानंद प्रसाद) ने 92.2 फीसदी अंक लाकर प्रखंड में दूसरा तथा अंकित कुमार यादव (पिता मोतीलाल यादव) ने 92 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रखंड टॉपर अनंत ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों, माता-पिता तथा कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को दिया है. अनंत ने कहा कि वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है. प्रखंड में दूसरे स्थान पर रही अनिशा व तीसरे स्थान पर रहे अंकित ने सफलता का श्रेय माता-पिता व विद्यालय के शिक्षकों के साथ कोचिंग सेंटर के शिक्षक संजय कुमार को दिया है. तीनों टॉपर छात्र-छात्राओं को उपप्रमुख निशा शाहदेव, परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, मुखिया सरिता देवी, एचएम श्रवण कुमार मिश्रा, टोंटी उच्च विद्यालय के एचएम शिवशंकर कुमार, गोनिया उवि के एचएम सागर सिंह, फुलसू उवि के एचएम जयप्रकाश कुमार, शिक्षक उमेश सिंह, रूपेश कुमार, नागेंद्र प्रसाद, हाजी खोबैब, पवन प्रसाद व देवनंदन प्रसाद ने बधाई दी है.