खतरे में बच्चे, जर्जर भवन में चल रहा है आंगनबाड़ी केंद्र

फुलसू पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-दो का भवन जर्जर हो गया है. ऐसे में यहां पढ़नेवाले बच्चों की जान पर हमेशा खतरा मंडराते रहता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 8:48 PM

बारियातू. फुलसू पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-दो का भवन जर्जर हो गया है. ऐसे में यहां पढ़नेवाले बच्चों की जान पर हमेशा खतरा मंडराते रहता है. भवन की छत का प्लास्टर प्रतिदिन टूट कर गिरता रहता है. बारिश होने पर छत से पानी टपकता है. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मधुबाला देवी ने बताया कि इस केंद्र में 54 बच्चे नामांकित हैं, जिसमें 40 बच्चे नियमित आते हैं. भवन काफी जर्जर हो गया है. इसकी जानकारी कई बार विभागीय अधिकारियों को दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पंचायत की बैठक में भी कई बार इस विषय पर चर्चा हुई. ग्रामसभा में भवन की मरम्मत कराने को लेकर योजना भी चढ़वाया गया, पर समाधान नहीं निकला. केंद्र की सभी खिड़कियां भी टूट चुकीं हैं. मुखिया तेतरी देवी ने बताया कि राशि के अभाव के कारण भवन की मरम्मत नहीं हो पा रही है. राशि आते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. वहीं उप प्रमुख निशा शाहदेव ने कहा कि जल्द ही यह योजना ऑनलाइन हो जायेगी. इसके बाद यहां काम होगा. बालूमाथ के बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सोमा उरांव ने बताया कि जर्जर आंगनबाड़ी भवन की सूची जिला को भेजा जा चुका है. अग्रतर कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version