25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जतायी

मामला वन कर्मियों द्वारा मक्का की फसल नष्ट करने का

बारियातू. भाटचतरा गांव में वनभूमि पर लगायी गयी मक्के की फसल को प्रभारी रेंजर नंद कुमार मेहता के नेतृत्व में वन कर्मियों व ग्रामीणों ने नष्ट कर दिया था. अबतक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने व मुआवजा नहीं मिलने पर ग्रामीण नाराज दिखे. भुइयां समाज के प्रखंड अध्यक्ष विजय भुइयां ने कहा कि घटना के एक पखवारे बाद भी अब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई है. यदि हमें सरकार मदद नहीं करेगी, तो हम सभी यहां से पलायन कर जायेंगे. वनभूमि पर खेती कर अपने बच्चों को लालन-पालन करते हैं. पहले कभी कोई परेशानी नहीं हुई थी, वन विभाग के लोगों ने कभी खेती करने से मना नहीं किया था, पर चार सितंबर को प्रभारी रेंजर नंद कुमार मेहता ने वन कर्मियों व ग्रामीणों ने मक्का की फसल को नष्ट कर दिया. ज्ञात हो कि इस मामले में सात सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार उपायुक्त को ट्वीट कर मामले की जांचकर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. बारियातू बीडीओ सह सीओ नंद कुमार राम, थाना प्रभारी राजा दिलावर ने मामले की जांच की थी. अब तक दोषियों पर कार्रवाई हुई. इस अवसर पर पुसन भुइयां, जानकी भुइयां, अजय, तिलक, सरिता देवी, रामजतन, सुनील, पनवा देवी, आजाद, उर्मिला देवी, युगल, सबिता देवी, बिजली, रीना देवी, सोमारी देवी, चमन, खुशबू देवी, फुलचंद भुइयां, दिनेश, रामदेव व उमेश भुइयां मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें