साइकिल वितरण की जानकारी नहीं देने से आक्रोश

उन्नति का पहिया वितरण योजना के तहत बुधवार को सदर प्रखंड के चंदनडीह संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालय के लगभग पांच सौ विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:11 PM
an image

लातेहार. उन्नति का पहिया वितरण योजना के तहत बुधवार को सदर प्रखंड के चंदनडीह संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालय के लगभग पांच सौ विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध करायी गयी है. सदर प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के 2500 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया जाना है. इसकी शुरूआत कर दी गयी. ज्ञात हो कि पिछले तीन माह से सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में विभाग द्वारा साइकिल उपलब्ध करा दी गयी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के कारण इसका वितरण नहीं हो सका था. आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद साइकिल वितरण शुरू कर दिया गया. इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, सीओ अनूप देवाशीष टोप्पो, बीइइओ राजश्री पुरी समेत काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे. इधर, बुधवार को लातेहार में विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया गया, लेकिन प्रखंड के किसी जनप्रतिनिधि को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नही किया गया था. इस बात को लेकर जनप्रतिनिधियों में प्रखंड के पदाधिकारियों के प्रति आक्रोश है. प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा ने कहा कि कार्यालय में रहने के बाद भी प्रखंड के किसी पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम के लिए नहीं बुलाया. उन्होंने कहा कि साइकिल की गुणवत्ता प्रभावित होगी इस कारण पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम से दूर रखा. लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों के प्रति उपेक्षा पूर्ण व्यवहार रखते हैं. साइकिल वितरण में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की गयी है. इसकी शिकायत उपायुक्त और मुख्यमंत्री से की जायेगी. उप प्रमुख ने कहा कि प्रखंड प्रशासन तानाशाह रवैया अपना कर कार्य कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

176 विद्यार्थियों को साइकिल मिली

बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को समारोह आयोजित कर झारखंड सरकार कल्याण विभाग द्वारा उन्नति का पहिया योजना के आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध करायी गयी. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मो नसीम अंसारी, जिप सदस्य संतोषी शेखर, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, कांग्रेस स्टेट को-ऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह व विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह पिंटू ने विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया. योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के वर्ग आठ में अध्ययनरत 1809 विद्यार्थियों के बीच कल्याण विभाग द्वारा साइकिल वितरण करना है. पहले चरण में कन्या मध्य विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय, खुरा मध्य विद्यालय, होरीलांग मध्य विद्यालय व हेंदेहास मध्य विद्यालय के 176 विद्यार्थियों को साइकिल दी गयी. शेष विद्यार्थियों को अलग-अलग तिथि निर्धारित कर साइकिल उपलब्ध करायी जायेगी.

250 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरित

बालूमाथ. कल्याण विभाग की योजना उन्नति का पहिया के तहत बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उवि परिसर में आठवीं पास विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरित की गयी. जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, बीडीओ सोमा उरांव, बीइइओ निर्मला लता, प्राचार्या रूबी बानो व उपप्रमुख कामेश्वर राम ने संयुक्त रूप से 250 विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध करायी. जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में 600 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित किया जाना है. फिलहाल 250 विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध करायी गयी है.

विभाग पर भड़के उपप्रमुख

कार्यक्रम में अव्यवस्था देख उपप्रमुख कामेश्वर राम भड़क गये. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कार्यक्रम में 20-25 किलोमीटर दूर से विद्यार्थियों को बुलाया गया था. इस भीषण गर्मी में यहां टेंट की भी व्यवस्था नहीं की गयी थी. चिलचिलाती धूप में बच्चे खड़े रहने को विवश थे. बाद में उन्होंने अपने निजी कोष से बच्चों के लिये पेयजल की व्यवस्था करायी. उन्होंने मामले की शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही है.

मनिका में 2054 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण

मनिका. प्रखंड के बालक मध्य विद्यालय में बुधवार को आठवीं कक्षा के 2054 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को सही समय पर स्कूल जाकर पढ़ाई करने के लिए साइकिल दी जा रही है. कार्यक्रम में पूर्वी जिप सदस्य संपतिया देवी, पश्चिमी जिप सदस्य बलवंत सिंह, विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमरेंद्र पाठक, नंदकिशोर यादव, रामजतन सिंह व तस्लीम अंसारी आदि मौजूद थे.

साइकिल वितरण आज

चंदवा. उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत साइकिल वितरण किया जायेगा. इस दौरान सत्र 2023-24 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल उपलब्ध करायी जायेगी. यह जानकारी बीआरपी प्रतिक सिन्हा ने दी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों के अलावे अधिकारियों व स्कूली बच्चों से कार्यक्रम में मौजूद रहने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version