बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहे हमला के विरोध में आक्रोश रैली
बांग्लादेश में हिंदू व हिंदुओं के मंदिरों पर हो रहे हमला और अत्याचार के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय में सर्व सनातन समाज के तत्वावधान में एक आक्रोश रैली निकाली गयी.
लातेहार. बांग्लादेश में हिंदू व हिंदुओं के मंदिरों पर हो रहे हमला और अत्याचार के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय में सर्व सनातन समाज के तत्वावधान में एक आक्रोश रैली निकाली गयी. रैली शहर के बाजारटांड़ से शुरू हुई, जो मुख्य पथ होते हुए समाहरणालय पहुंची. रैली में शामिल लाेगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक पांच सूत्री ज्ञापन उपायुक्त लातेहार को सौंपा गया. ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल बंद कराने, इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण करावास से मुक्त कराने, इस्लामिक कट्टर अल्पसंख्यकों ने हिंदुओं पर हमले, हत्या, लूट, आगजनी और महिलाओं पर हो रहे अमानवीय व्यवहार तत्काल बंद कराने की मांग की गयी है. मौके पर अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि वर्तमान की बांग्लदेश सरकार व अन्य एजेंसियां इसे रोकने के बजाय मूकदर्शक बनी हुई है. शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिंदुओं का नेत़त्व कर रहे इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास में भेजना अन्यायपूर्ण है. बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह भारत सरकार से किया गया है. कार्यक्रम को राजधानी प्रसाद यादव, अरुण कुमार चौधरी व मुकेश कुमार पांडेय ने भी संबोधित किया. मौके पर संजय तिवारी, रमेश प्रसाद, अनिल कुमार ठाकुर, दिनेश प्रसाद, जिला संघ चालक राजमणि प्रसाद, जिप सदस्य रमेश राम, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, महामंत्री अमलेश कुमार सिंह, गोविंद प्रसाद, अभिनंदन प्रसाद, अनिल सिंह, पवन कुमार, राजदेव प्रसाद, विवेक चंद्रवंशी, आनंद सिंह, राजू रंजन सिंह, दीपक विश्वकर्मा, जीतेंद्र प्रसाद, राजन प्रसाद, रंजीत कुमार, गौतम प्रसाद, आलोक वर्मा, कंचन कुमारी, सौम्या कुमारी, रानी कुमारी, शीला देवी, विनित कुमार, दिलीप प्रसाद, मंजू सिंह, निर्मल महलका, दीपक अग्रवाल, सुधीर कुमार, विनोद अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह, विष्णुदेव प्रसाद, अमर विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद, लखन मेहता, विवेक कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है