वार्षिक परीक्षा परिणाम सह पुरस्कार वितरण समारोह

प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में सोमवार को सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गयी. पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | March 31, 2025 8:19 PM

बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में सोमवार को सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गयी. पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर प्रसाद, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, समिति सदस्य प्रमोद उरांव व प्रधानाचार्य जितेंद्र राम ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व भारत माता के चित्र के समीप दीप प्रज्वलन कर किया. परीक्षा प्रमुख शशि कुमार सिंह ने परिणाम की घोषणा की. सभी कक्षा के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री प्रसाद ने विद्यार्थियों से कहा कि लगन व मेहनत से ही सफलता मिलती है. आप निरंतर प्रयास जारी रखे, निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी. मंच संचालन लक्ष्मण राम कर रहे थे. समारोह को सफल बनाने आचार्या वीणा देवी, खुशबू कुमारी, लक्ष्मी मंडल, वंदना सिन्हा, सोनाली कुमारी व किरण देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है