बीमारी से बचायेगी फाइलेरिया रोधी दवा : डीसी
समाहरणालय में सोमवार को राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक हुई.
लातेहार. समाहरणालय में सोमवार को राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त गरिमा सिंह ने की. मौके पर डब्ल्यूएचओ के डाॅ अभिषेक व पिरामल फाउंडेशन के संजय कुमार ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर लातेहार जिला के सभी प्रखंडों में एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला व गंभीर रूप से बीमार लोगों को छोड़ कर अन्य लोगों को डीइसी अल्बेंडाजोल व आइमरमेक्टिन की एक खुराक खिलाई जायेगी. यह अभियान 10 से 25 अगस्त तक चलेगा. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को एमडीए-आईडीए 2024 कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर फाइलेरिया से बचा जा सकता है. उन्होंने जिले के लोगों से फाइलेरिया विलोपन की दवा का सेवन करके स्वयं को फाइलेरिया से सुरक्षित व लातेहार जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने की अपील की. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ शोमना टोपनो सहित सभी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है