रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील
रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त गरिमा सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया.
तसवीर-16 लेट-8 फ्लैग मार्च मे शामिल अधिकारी.
लातेहार. रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त गरिमा सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च सदर थाना चौक से प्रारंभ होकर विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए समाहरणालय परिसर मे जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक रामनवमी पर्व मनाने की अपील की गयी है. त्योहार के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति विभिन्न स्थानों के लिए किया जाएगा. त्योहार के दौरान आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. फ्लैग मार्च में एसपी अंजनी अंजन, एसी रामा रविदास, एसडीओ कौशल कुमार, एसडीपीओ अरविंद कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, थाना प्रभारी पीके सिन्हा, श्रेयांश समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च के दौरान असामाजिक तत्वो से निपटने को लेकर पुलिस के जवानों ने मॉक ड्रिल किया.कई थाना क्षेत्राें मे पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
रामनवमी पूजा को लेकर मनिका प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को अंचल अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला के नेतृत्व मे पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि रामनवमी की पर्व आपसी भाईचारा और प्रेम के साथ मनायें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन रामनवमी के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा गारू बरवाडीह व महुआडांड थाना पुलिस ने मार्च निकाल कर शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की है.