प्राधिकार में पीएलवी के लिए आवेदन निकला
झालसा के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज कुमार सिंह ने पैरा लीगल वालंटियर के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है
लातेहार. झालसा के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज कुमार सिंह ने पैरा लीगल वालंटियर के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. जिले में 88 पैरा लीगल वालंटियर का पैनल तैयार किया जायेगा. चयन के उपरांत उन्हें झालसा द्वारा निर्धारित मानदेय देय होगा. अन्य किसी प्रकार का पारिश्रमिक नहीं दिया जायेगा. पीएलवी के लिए शिक्षक (सेवानिवृत्त शिक्षक सहित), सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, चिकित्सक, आंगनबाड़ी सेविका, छात्र व कानून विद्यार्थी, गैर राजनीतिक या एनजीओ के सदस्य, महिला समूह सदस्य, मातृ संगम एवं अन्य स्वयं सहायता समूह के सदस्य, शिक्षित समाजवार बंदी, समाजसेवी आदि इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक व्यक्ति 16 सितंबर दोपहर 4ः30 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन हाथों हाथ तथा सामान्य डाक से भी जमा किया जा सकता है. आवेदन के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अन्य दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति, एक स्व-हस्ताक्षरित पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना अनिवार्य है. आवेदन फार्म व्यवहार न्यायालय, लातेहार की बेवसाइट www.ecourts.gov.in/latehar से डाउनलोड किया जा सकता है अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार से प्राप्त किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है