Loading election data...

डीएमएफटी प्रबंधन समिति की बैठक में 10 योजनाओं का अनुमोदन

समाहरणालय में शुक्रवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबंधन समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 9:08 PM

लातेहार. समाहरणालय में शुक्रवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त गरिमा सिंह ने की. मौके पर प्रबंधकीय समिति द्वारा 10 योजनाओं का अनुमोदन किया गया. डीएमएफटी के प्रभारी पदाधिकारी समीर कुल्लू ने बताया कि समिति में अनुमोदन के लिए प्रस्तावित उच्च प्राथमिकताओं में जिला खेल स्टेडियम लातेहार के पास बस स्टैंड, पब्लिक लाइब्रेरी व पुस्तकों का क्रय, उच्च विद्यालय धनकारा में 10 अतिरिक्त कक्षा का निर्माण, सभी दिव्यांगाें के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी का क्रय व आपूर्ति, सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री स्कूल एजुकेशन किट एंड चाइल्ड फ्रेंडली बुक का क्रय, लातेहार आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाई इंस्टॉलेशन ऑफ एंटेनेटल केयर चेक अप किट एंड एएनसी कॉर्नर फर्नीचर आइटम का क्रय, बालूमाथ आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाई इंस्टॉलेशन ऑफ एंटेनाटल केयर चेक अप किट एंड एएनसी कॉर्नर फर्नीचर आइटम का क्रय, सद्गुरु सदाफल देव आदर्श गोशाला लुकैया, प्रखंड-चंदवा में गोशाला व पीसीसी पहुंच पथ का निर्माण, लातेहार जिले में विभिन्न ट्रेडों के तहत युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण, जिला अंतर्गत सुरक्षा के लिए ड्रोन की आपूर्ति और क्रय शामिल है. बैठक में डीएमएफटी के तहत उपलब्ध राशि की खर्च कर कौन-कौन सी योजनाओं को लिया जा सकता है, उसक पर विस्तृत से चर्चा हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी की राशि खनन से प्रभावित पंचायत क्षेत्रों में खर्च की जानी है. इसके लिए ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाता है. बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डा अवधेश सिंह, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी व प्रभारी पदाधिकारी एससीए श्रेयांश उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version