लातेहार. झारखंड राज्य फसल राहत योजना से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त गरिमा सिंह ने की. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने समिति के सदस्यों को बताया कि झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत रबी मौसम 2022–2023 के लिए 5456 किसानों का पंजीकरण कराया गया था. वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा जिले के 1230 किसानों को झारखंड राज्य फसल राहत योजना अंतर्गत क्षतिपूर्ति भुगतान योग्य पाया गया है. जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंडवार चयनित किसानों के भुगतान के लिए अनुमोदित सूची पर विचार करना है. समिति के सदस्यों के द्वारा 1230 कृषकों के बैंक खाते में 24,11,959 रुपये डालने की स्वीकृति दी. उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उक्त राशि का आवंटन शीघ्र मंगाकर किसानों के खाते में भुगतान करने की प्रक्रिया प्रारंभ करें, ताकि उक्त सभी कृषकों को झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत लाभान्वित किया जा सकें. इस अवसर पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, जिला सूचना पदाधिकारी लता रानी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है