सड़क निर्माण कार्य में संवेदक की मनमानी, विरोध
प्रखंड के दुरूप पंचायत के बालामहुआ गांव मे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में संवेदक की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का विरोध किया है
महुआडांड़. प्रखंड के दुरूप पंचायत के बालामहुआ गांव मे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में संवेदक की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का विरोध किया है. ग्रामीणों ने बताया कि दुरूप पंचायत के मेढ़रूआ के बरटांड़ से शिवस्थान तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें संवेकद द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है. संवेदक अपनी सुविधा को देखते हुए बालामहुआ से मेंढरूआ तक पहले से निर्मित कालिकरण सड़क के ऊपर ही पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. ग्राम प्रधान सोनहार बृजिया ने बताया की बरटांड़ से शिवस्थान तक जाने वाला सड़क काफी जर्जर हो चुका है. जबकि बालामहुआ से मेंढरूआ तक का सड़क काफी ठीक है. लेकिन इस सड़क मे जगह-जगह कलभट्ट के निर्माण के लिए संवेदक द्वारा खुदाई भी कर दी गयी है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क निर्माण की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर राजनाथ यादव, सोनहर बृजिया, रुझू बृजिया, चंद्र बृजिया, चंद्रनाथ यादव, कृष्णकांत यादव, अजय कुमार यादव, किशुन बृजिया, हेरवा बृजिया, बंधन बृजिया, गुंद्रा मुंडा, रमेश बृजिया, अघनु मुंडा व रघुवा मुंडा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है