लगातार बारिश से जल मग्न हुआ इलाका
जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण हर तरफ पानी का सैलाब दिखाई दे रहा है.
लातेहार. जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण हर तरफ पानी का सैलाब दिखाई दे रहा है. कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. जिला मुख्यालय स्थित कई मुहल्लों के घरों में बरसात का पानी घुस गया है. शुक्रवार रात से लेकर शनिवार को दिन भर हल्की बारिश होती रही. मनिका प्रखंड के बाडी आहर का बांध टूट गया है. वहीं मनिका प्रखंड के बाजार से बेसना गांव जाने वाली सड़क बह गयी है. शिक्षा विभाग ने शनिवार को सभी प्राइवेट और सरकारी विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था. इस कारण स्कूल बंद रहे. सभी नदी-नालों में पानी का तेज बहाव देखा गया. गारू के चौपत, लातेहार के औरंगा और बरवाडीह के कोयल नदी में बाढ़ आ गयी है. वहीं सभी आहार, पोखर व तालाब में पानी लबालब भर गया है. गारू प्रखंड के सुगा बांध और महुआडांड़ के लोध फोल में भी पानी बढ़ गया है.
गारू में 30 घंटे से बिजली ठप, लोग परेशान
गारू. आदिम जनजाति बाहुल्य गारू प्रखंड में पिछले 30 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात से बिजली आपूर्ति ठप है. शुक्रवार देर शाम आधा घंटे के लिए बिजली आयी, इसके बाद फिर बिजली गुल हो गयी. रात के वक्त बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में कनीय अभियंता विकास कुमार ने बताया कि लातेहार से बिजली ब्रेक डाउन है, इस कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. शनिवार दोपहर दो-तीन बजे के बाद ही बिजली आपूर्ति हो पायेगा. लेकिन समाचार लिखे जाने तक बिजली बहाल नहीं हुई थी. ग्रामीणों ने उपायुक्त गरिमा सिंह व कार्यपालक अभियंता से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की गुहार लगायी है.
लगातार बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित
महुआडांड़. लगातार हो रही बारिश से प्रखंड क्षेत्र में दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है. बरसात में सोलर प्लेट लाइट भी काम नहीं कर रही है. बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि बारिश के कारण कई जगह बिजली के तार में फॉल्ट आ गया है. बारिश बंद होते ही फॉल्ट को दुरुस्त करने का काम शुरू हो जायेगा.लगातार बारिश से सड़क पर गिरा पेड़, कई इलाकों मे भरा पानी
बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. प्रखंड मुख्यालय में अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. बारिश से बरवाडीह बस स्टैंड के समीप शनिवार की सुबह विशाल पेड़ गिर जाने मुख्य सड़क पर आवागमन ठप हो गया. बाद में वन विभाग के कर्मियों ने पेड़ को हटा कर आवागमन चालू कराया. बारिश की वजह से प्रखंड में बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही. केचकी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. केचकी नदी के समीप रेलवे के चल रहे ब्रिज का कार्य कर रही कंपनी को नुकसान उठना पड़ा है.मेन रोड में दो खंभे गिरे, 20 घंटे से मुख्यालय अंधेरे में
चंदवा. पिछले करीब 24 घंटे से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रोजमर्रा का कार्य प्रभावित हो रहा है. वहीं बारिश के बाद किसानों की उम्मीद जग गयी है. वे ट्रैक्टर व हल-बैल लेकर खेत तैयार करने में जुट गये है. किसानों के चेहरे में खुशी दिख रही है. लगातार बारिश के बाद क्षेत्र में लचर विद्युत व्यवस्था की पोल खुल गयी है. शुक्रवार की तड़के गुल हुई बिजली दोपहर बाद बहाल हो पायी. इसके बाद भी बिजली कई बार प्रभावित होती रही. इसके बाद शुक्रवार की रात करीब 11 बजे फिर से बिजली गुल हो गयी. खबर लिखे जाने तक बिजली बहाल नहीं हो पायी थी. प्रखंड मुख्यालय करीब 20 घंटे से अंधेरे में है. इंदिरा गांधी चौक के नजदीक केश्वर बांध के पास लगे बिजली के दो खंभे देर रात भारी बारिश की वजह से गिर गये है. हालांकि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ, पर शहर की बिजली बाधित हो गयी. उक्त खंभे में 11 हजार वोल्ट के तार खींचे थे. शनिवार दोपहर तक खंभों को लगाने का कार्य पूरा हो गया था. सबस्टेशन ग्रिड के इंचार्ज सुनील कुमार के अलावे सभी विद्युतकर्मी क्षतिग्रस्त दुरूस्त करने में लगे थे. इंचार्ज सुनील कुमार ने कहा कि भारी बारिश और हवा ने कई स्थान पर बिजली के खंभों व तार को नुकसान पहुंचाया है.बारिश से एप्रोच पथ क्षतिग्रस्त, बस का परिचालन बंद
महुआडांड़. बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही बांसकरचा मोड़ से कुरो मोड़ तक 30 किलोमीटर सड़क और पुल का निर्माण हुआ था. गुरुवार से हो रही लगातार बारिश से बराही नदी पर नवनिर्मित पुल का एप्रोच पथ क्षतिग्रस्त हो गया है. यह पुल गढ़बुढ़नी और दुरूप पंचायत के दर्जनों गांव को जोड़ता है. इसी रास्ते से दो यात्री बसों का परिचालन होता है. एप्रोच पथ के क्षतिग्रस्त होने से यात्री बसों का परिचालन तीन दिन से बंद है. इस संबंध में निर्माण कंपनी के मैनेजर ने बताया कि नया पुल का निर्माण किया गया है. अप्रोच पथ पर मिट्टी भरा गया था, जो पानी में बह गया है. बारिश रुकते ही एप्रोच पथ को दुरुस्त कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है