आर्ट ऑफ गिविंग का मैराथन

आर्ट ऑफ गिविंग जिला इकाई की ओर से शनिवार को एजुकेशन फॉर ऑल का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:45 PM

लातेहार. आर्ट ऑफ गिविंग जिला इकाई की ओर से शनिवार को एजुकेशन फॉर ऑल का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम शिक्षा एवं खेल को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया. एजुकेशन फॉर ऑल का शुभारंभ आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने हरी झंडी दिखाकर किया. जिला खेल स्टेडियम स्थित वॉलीबॉल खेल मैदान से सुबह 7:00 बजे मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन खेल स्टेडियम से प्रारंभ हुआ, जो मुख्य मार्ग होते हुए थाना चौक स्थित कारगिल पार्क तक पहुंचा. श्री गगराई ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं खेल के प्रति जागरूकता, समाज के हर वर्ग को शिक्षा के महत्व से जोड़ना और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी समुदाय को प्रेरित करना है. मैराथन में डे बोर्डिंग बालक व बालिका वॉलीबॉल सेंटर के खिलाड़ी, आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी, एंबीशन कंप्यूटर सेंटर के छात्र-छात्राएं समेत 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मौके पर आर्ट ऑफ गिविंग के जिला सचिव प्रवीण मिश्रा, एंबीशन कंप्यूटर सेंटर के निदेशक नीरज कुमार, राजन कुमार, पंकज कुमार, प्रभास कुमार, कमलेश उरांव, शुभम कुमार साव, प्रदीप मांझी, आलोक राठौर, अंकित तिग्गा समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version