19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन के बाद सहायक अध्यापकों का आंदोलन स्थगित

राज्य के सहायक अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के आश्वासन के बाद अपना आंदोलन स्थगित कर दिया.

लातेहार. राज्य के सहायक अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के आश्वासन के बाद अपना आंदोलन स्थगित कर दिया. यह जानकारी सहायक अध्यापक संघ एकीकृत मोर्चा के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार, महासचिव अनूप कुमार व प्रदेश कोर कमेटी सदस्य बेलाल अहमद ने संयुक्त रूप से दी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास घेराव में लगभग बीस हजार सहायक अध्यापक शामिल हुए थे. जेएमएम जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव की पहल पर मोर्चा के शिष्टमंडल की रांची में शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता हुई जिसमें कहा गया कि 25 जुलाई को शिक्षा मंत्री तथा पांच अगस्त को विभागीय पदाधिकारी के साथ फाइनल वार्ता के बाद वेतनमान पर निर्णय होगा. इस आश्वासन के बाद सहायक अध्यापकों द्वारा आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया.

शिक्षा मंत्री से मिला झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

लातेहार. झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ सह झारोटेफ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम से मुलाकात कर शिक्षक संवर्ग और झारखंड राज्य के कर्मचारियों की मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की सेवानिवृत्ति 62 वर्ष करने, अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ दिलाने, शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण को आसान किया जाये व राज्य प्रशासनिक सेवा के सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में शिक्षकों को अवसर देने की मांग की. शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि आपकी सभी मांगों पर सरकार गंभीर है. मांगों को पूरा कराया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव, सचिव प्रदीप कुमार सिंह, अनीश कुमार सिंह, मनोज कुमार जायसवाल, कुंदन प्रसाद, दिलीप कुमार सिंह, उमेश दास, संजय प्रसाद, मंतोष देवार, सुरेंद्र सिंह व वकील सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें