सहायक अध्यापक संघ ने दी सीएम आवास घेराव की चेतावनी

सोमवार को जिले के सहायक अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में उपायुक्त, डीइओ व डीएसइ को मांग पत्र सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:16 PM
an image

लातेहार. सोमवार को जिले के सहायक अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में उपायुक्त, डीइओ व डीएसइ को मांग पत्र सौंपा. जिलाध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार 20 जुलाई तक सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने का निर्णय नहीं लेती है, तो मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था राज्य में झामुमो की सरकार बनने के तीन माह के अंदर वेतनमान देंगे, लेकिन राज्य सरकार बने पांच वर्ष होने जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार ने एक बार मानदेय बढ़ा कर सहायक अध्यापकों को छलने का काम किया है. प्रतिनिधिमंडल में महासचिव अनूप कुमार, जिला संयोजक पवन कुमार सिंह, प्रवक्ता प्रवीण कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, महाभारत भगत, हरिशंकर यादव व दिनेश ठाकुर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version