15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा जलाने के बाद एसोसिएशन का धरना

एनएच-99 पर रविवार की देर रात अपराधियों की ओर से हाइवा जलाने की घटना के बाद लातेहार हाइवा ऑनर एसोसिएशन गुस्से में है.

बालूमाथ. एनएच-99 पर रविवार की देर रात अपराधियों की ओर से हाइवा जलाने की घटना के बाद लातेहार हाइवा ऑनर एसोसिएशन गुस्से में है. इस घटना को लेकर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंद्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में हाइवा ऑनरों ने कुसमाही पथ पर धरना दिया. धरना के माध्यम से प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की. इस दौरान ऑनरों ने ट्रांसपोर्टिंग कार्य को पूरी तरह ठप करा दिया. इससे कोयला लोड वाहनों की कतार सड़क किनारे लग गयी. समाचार लिखे जाने तक ट्रांसपोर्टिंग शुरू नहीं हो पायी थी. जिलाध्यक्ष चंद्रदीप प्रसाद ने कहा कि किसी प्रकार हाइवा मालिक वाहन चलाकर जीविकोपार्जन कर रहे हैं. उनका कहना था कि कंपनी की ओर से चार हजार रुपये प्रतिमाह किस मद में काटा जा रहा है, इसे स्पष्ट करे. कोयला ट्रांसपोर्टिंग स्टॉक स्थल से नहीं करा नियम का उल्लंघन कर हाइवा को माइंस तक ले जाया जा रहा है. इस पर रोक लगे. साथ ही कहा कि स्थानीय बेरोजगार किसी प्रकार वाहन लेकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. ऐसी घटना से उनकी कमर टूट रही है. इस दौरान लोगों ने ग्रामीण सड़क पर कोयला लोड अन्य वाहनों का परिवहन बंद कराने की मांग की. मौके पर मो सुहैल, मो आसिफ अंसारी, मो शाहनवाज, विकास यादव, संदीप यादव, मो अफरोज, चंदन सिंह, सूरज जायसवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें