जेजेएमपी के जाेनल कमांडर के घर की कुर्की-जब्ती

जेजेएमपी के जोनल कमांडर रामदेव लोहरा के घर की कुर्की जप्ती न्यायालय के आदेश पर की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 8:06 PM
an image

लातेहार. जेजेएमपी के जोनल कमांडर रामदेव लोहरा के घर की कुर्की जप्ती न्यायालय के आदेश पर की गयी. सदर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिनगड़ा गांव में यह कार्रवाई की. पुलिस ने कुर्की जब्ती के दौरान घर का दरवाजा, खिड़की तथा घर में रखे सामान को जब्त कर लिया. रामदेव लोहरा पर छिपादोहर थाना कांड संख्या 8-2022 दर्ज था. उस पर उग्रवादी गतिविधियों के अलावा अन्य मामले दर्ज थे. वह पिछले कई वर्षो से फरार चल रहा था. उसे आत्मसमर्पण के लिए पुलिस ने उसके घर पर एक माह पूर्व इश्तेहार चिपकाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version