10 लाख के इनामी नक्सली के घर की कुर्की
बसिया पंचायत अंतर्गत टेमराबर गांव में सोमवार को कुंदा पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के कमांडर मनोहर गंझू के घर की कुर्की-जब्ती की.
बालूमाथ. बसिया पंचायत अंतर्गत टेमराबर गांव में सोमवार को कुंदा पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के कमांडर मनोहर गंझू के घर की कुर्की-जब्ती की. कुंदा थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर 10 लाख के इनामी नक्सली मनोहर गंझू के घर की कुर्की की गयी है. मनोहर गंझू के खिलाफ कुंदा थाना में कांड संख्या 30/21 के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावे अन्य थानों में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. न्यायालय से कुर्की-जब्ती का वारंट निर्गत किया गया था. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के पास आत्मसमर्पण के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. नक्सली अगर झारखंड सरकार की नीति के तहत सरेंडर कर मुख्यधारा में नहीं जुड़ते हैं तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के दौरान मनोहर गंझू के घर का सारा सामान जब्त कर लिया गया है. इस अवसर पर बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय समेत अन्य जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है