बिजली बिल माफ कराने के नाम पर ठगी का प्रयास, दो पकड़ाये
कुछ लोग बिजली बिल माफ करने के नाम पर गांवों-टोलों में घूम-घूम कर ठगी का प्रयास कर रहे हैं.
चंदवा. झारखंड सरकार की पहल पर बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ करने के बाद स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग बिजली बिल माफ करने के नाम पर गांवों-टोलों में घूम-घूम कर ठगी का प्रयास कर रहे हैं. रविवार को हुटाप पंचायत अंतर्गत जिलिंग गांव के लोगों ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा. दोनों घर-घर जाकर बिजली बिल माफ करने के नाम पर पैसे मांग रहे थे. ग्रामीण दोनों युवकों को लेकर चंदवा स्थित बिजली सब स्टेशन पहुंचे और उन्हें विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया. बाद में दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये दोनों युवक कुड़ू प्रखंड के बताये जाते हैं. बिजली विभाग के सहायक अभियंता राजदेव मेहता ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है