सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरूकता रथ रवाना
सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
लातेहार. सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील जिला के लोगों से की. डीसी ने कहा कि एक से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृृद्धि हुई है. सड़क दुर्घटनाओं काे रोकना हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी है. यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण ही सड़क दुर्घटनाएं होती है. उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट बांधने की अपील की. कहा कि यदि दुर्घटना में कोई क्षति होती है, तो इसका दुष्परिणाम परिवार को भुगतना पड़ता है. उन्होंने नाबालिग से वाहन नहीं चलाने की अपील की. जागरूकता रथ के जरिये सभी प्रखंडों में जाकर लोगों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा नियमों के बारे जानकारी दी जायेगी. मौके पर उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी समेत कई कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है