जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता रथ रवाना
जिले मे 11 से 31 जुलाई तक विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा मनाया जायेगा. यह जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह ने दी.
लातेहार. जिले मे 11 से 31 जुलाई तक विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा मनाया जायेगा. यह जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि भारत की बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है, जिसे रोकना जरूरी है. देश की बढ़ती जनसंख्या के कारण आर्थिक स्थिति पर भी उसका असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जनसंख्या रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नसबंदी, बंध्याकरण जैसे अभियान चलाये जा रहे है. उन्होंने कहा कि स्थायी और अस्थायी विधि से जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है, जिसके तहत जिले में 35 पुरुष का नसबंदी, 800 महिला का बंध्याकरण, 1500 कॉपर टी, 2000 पीपीआइयूसीडी, 30 पीएआइयूसीडी व 2000 इंजेक्टिबल लगाने का लक्ष्य रखा गया है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर देश के लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी. प्रेसवार्ता के बाद सदर अस्पताल परिसर से डाॅ शोभना टोप्पो व डीपीएम गौरव कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता रथ रवाना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है