जागरूकता रथ रवाना किया गया, आज बनेगी मानव श्रृंखला

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान तथा प्रत्येक मतदाता की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देश पर 24 अप्रैल को जिला स्तरीय मानव शृंखला बनायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 4:27 PM

तसवीर-23 लेट-7 हरी झंडी दिखाते अधिकारी लातेहार. लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान तथा प्रत्येक मतदाता की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देश पर 24 अप्रैल को जिला स्तरीय मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसी क्रम में मंगलवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क परिसर से मतदाता जागरूकता वाहन को स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जागरूकता वाहन के माध्यम से जिला वासियों से 24 अप्रैल को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मानव शृंखला में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जायेगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने बताया कि 24 अप्रैल को लातेहार के कृषि कार्यालय से सुबह छह बजे जिला स्तरीय मानव शृंखला बनाकर व मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने जिला वासियों से इसमें शामिल होने की अपील की है. मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सह सोशल मीडिया पदाधिकारी सुधा राज, विवेक कुमार, गौरव विशाल व सूर्यतनय सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version