जिले में बैक टू स्कूल कैंपेन शुरू

समाहरणालय सभागार में शनिवार को आयोजित जिलास्तरीय कार्यशाला में स्कूल रूआर 2024 (बैक टू स्कूल कैंपेन) की शुरुआत की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 8:54 PM

लातेहार. समाहरणालय सभागार में शनिवार को आयोजित जिलास्तरीय कार्यशाला में स्कूल रूआर 2024 (बैक टू स्कूल कैंपेन) की शुरुआत की गयी. उद्धाटन जिप अध्यक्ष पूनम देवी, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला सांसद प्रतिनिधि विनीत मधुकर व विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को स्कूल में वापस लाना और उनकी नियमित उपस्थिति बनाये रखना अतिआवश्यक है. इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी की बेहतर भागीदारी शुरू करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी मिलकर प्रवासी बच्चों, स्कूल से बाहर रह गये बच्चों के अभिभावकों से मिलकर जागरूक करने का प्रयास करें. आइटीडीए निदेशक ने कहा कि समग्र शिक्षा का मुख्य लक्ष्य पांच से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है. इसके लिए जिले में 13 जुलाई से अभियान शुरू कर दिया गया है, जो 31 जुलाई तक चलेगा. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कवीता खलखो, श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जेएसएलपीएस के डीपीएम संतोष कुमार, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव सहित सभी बीपीओ, बीइइओ व शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version