Loading election data...

बाल संसद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शपथ ली

जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को बाल संसद के अंतर्गत किशोर भारती के चयनित पदाधिकारी बच्चों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 8:35 PM

लातेहार. जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को बाल संसद के अंतर्गत किशोर भारती के चयनित पदाधिकारी बच्चों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि विद्यालयों में आयोजित बाल संसद से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. बच्चों के सामूहिक विकास के लिए ऐसे आयोजन काफी सराहनीय है. इस दौरान उन्होंने बाल संसद के पदाधिकारियों व सदस्यों काे शपथ दिलायी. प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि अपना विद्यालय देश का ही एक छोटा रूप है. जिस प्रकार देश के संसद में विभिन्न विभाग होते हैं, इसी प्रकार बाल संसद में भी व्यवस्था संबंधी अनेक विभागों का निर्धारण किया गया है. दसवीं के छात्र बादल कुमार को बाल संसद में प्रधानमंत्री, कृष कुमार को विज्ञान परिषद, नीतीश कुमार को शारीरिक शिक्षा परिषद, अविनाश कुमार को सामाजिक शिक्षा परिषद, हर्ष कुमार कला परिषद, ऋषिकेश भगत को हिंदी भाषा परिषद, आशुतोष कुमार को नैतिक एवं आध्यात्मिक परिषद, शुभम कुमार को योग शिक्षा, अभिषेक कुमार को शिक्षा परिषद तथा अमित कुमार को संगीत परिषद का पद दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version