वादों के निष्पादन में बैंक दिखाये सक्रियता

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:52 PM

लातेहार. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में इसकी तैयारी चल रही है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला के बैंक कर्मचारियों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक वादों का निष्पादन कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जितना अधिक हो सके वादों का निपटारा कर आम जनता को राहत दिलाने में न्यायालय की सहायता करें. उन्होंने कहा कि वादों के निपटारा में बैंक की भूमिका बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि कई बार छोटे-मोटे ऋण का वाद भी बड़ा हो जाता है, इस कारण बैंककर्मी, न्यायालय और आम आदमी परेशान रहता है. ऐसे वादों को चिह्नित कर उनका निष्पादन आसानी से लोक अदालत में किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बैंक अपने नियम को ध्यान में रखते हुए जितना हो सके उतना राहत आम जनता को पहुंचाने का काम करे. बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया एवं लातेहार जिला के विभिन्न बैंक के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version