गणतंत्र दिवस की तैयारी पर बीडीओ-सीओ ने की बैठक

प्रखंड कार्यालय सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने को लेकर सीओ सह बीडीओ अभय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 4:58 PM

गारू (लातेहार). प्रखंड कार्यालय सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने को लेकर सीओ सह बीडीओ अभय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, पंचायत सचिवालय, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संस्थानों में झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया. बैठक मे प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों के लिए परेड, मार्चपास्ट आदि कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी. प्रखंड कार्यालय में झंडोतोलन का समय 9:30 बजे, थाना में 9:15 बजे, खेल मैदान में 11 बजे का समय निर्धारित किया गया. वहीं बारेसाढ़ थाना परिसर में 9:30 बजे, सभी पंचायत सचिवालय में 8:30 बजे, सभी स्कूलों में आठ बजे, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व वन क्षेत्र कार्यालय में 7:35 बजे, झंडा चौक (अरमू) दस बजे, रेफरल अस्पताल में 9:00 बजे समेत अन्य कार्यालयों में झंडोतोलन करने का समय निर्धारित किया गया. मौके पर संजीव कुमार दुबे, विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, प्रमुख सीता देवी, प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार पांडेय, सुरेश उरांव, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मो कमरुद्दीन, मुखिया सुनेश्वर सिंह, प्रभा देवी, अरविंद प्रसाद, वीरेंद्र उरांव, रेशमा लकड़ा व थाना के अधिकारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version