19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने वोटर आइडी कार्ड के लिए किया जागरूक

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) को मतदान के प्रति जागरूक करने सहित मतदान पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर करने के लिए बरवाडीह में अभियान की शुरुआत की गयी.

बेतला. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) को मतदान के प्रति जागरूक करने सहित मतदान पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर करने के लिए बरवाडीह में अभियान की शुरुआत की गयी. सोमवार को बीडीओ रेशमा रेखा मिंज बेतला क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव बहुअरिया में शिविर के माध्यम से आदिम जनजाति परेहिया जाति के लोगों को जागरूक करने का काम किया. इस दौरान उन्होंने फाॅर्म संख्या 6,7 और 8 को भरने से संबंधित जानकारी दी. बीएलओ की मौजूदगी में उन्होंने निर्देश दिया कि फॉर्म को उचित तरीके से सही जानकारी लेकर भरने की जरूरत है. उन्होंने आदिम जनजाति के लोगों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के लोगों के लिए विशेष अभियान चला करके उनके हित में काम कर रही है. वोटर आइडी कार्ड बनाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. बीएलओ को सहयोग करें, ताकि लोगों का पहचान पत्र में कोई भी कमी नहीं रह सके. इस दौरान बीडीओ ने लोगों से कहा कि जिनका रंगीन फोटो नहीं है, उन्हें फोटो लगाया जाना है. वहीं नाम सहित अन्य कई सुधार भी की जा रही है. वहीं जिनका मतदाता पहचान पत्र में कोई गड़बड़ी नहीं है उसका सत्यापन भी किया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि जिस मतदाता की मृत्यु हो गयी है, उन्हें डिलीट करने का भी काम किया जायेगा और नये मतदाताओं के नाम को जोड़ने का भी काम किया जायेगा. निबंधन हेतु अभियान चला कर दावा/आपत्ति प्रपत्र प्राप्त किया जा रहा है. इस अवसर पर बीएलओ उमेश कुमार रजक सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें