लातेहार. योजना स्वीकृत हुई धनकारा पंचायत के लिए, पर काम हो रहा है शीशी पंचायत में शीर्षक से प्रभात खबर के 14 जून के अंक में समाचार प्रकाशित हुआ था. समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रखंड प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लिया है. लातेहार बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने दो टीम बनाकर जांच करने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने बताया कि एक टीम में मनरेगा के अधिकारी तथा दूसरे टीम में पीएम व अबुआ आवास के प्रखंड समन्वयक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाये जानेवाले कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए आवास के लाभुक से रुपये की वसूली की जायेगी.
क्या है मामला
सदर प्रखंड के धनकारा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास तथा सिंचाई कूप निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिसमें पीएम आवास के मोहन यादव, प्रभु यादव, करमलाल उरांव व बिनेसर यादव लाभुक है. वहीं करमलाल उरांव को मनरेगा से सिंचाई कूप भी मिला है. इसके अलावा लालू यादव के नाम से अबुआ आवास स्वीकृत हुआ है. उक्त सभी योजना का निर्माण स्थल बदल कर लातेहार प्रखंड के शीशी पंचायत के बारियातू गांव में कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है