बारियातू. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ अमित कुमार पासवान की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की समीक्षा बैठक हुई. बीडीओ ने जविप्र दुकानदारों से खाद्यान्न वितरण व ई-केवाइसी की जानकारी ली. दुकानदारों ने अपनी समस्याएं रखी. बीडीओ ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे सरकार द्वारा आवंटित सभी प्रकार के खाद्यान्न का समयबद्ध वितरण करें. लाभुकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. बीडीओ ने फरवरी माह में ई-केवाइसी शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि किसी जविप्र दुकानदार के खिलाफ वितरण में कोई लापरवाही या अनियमितता पायी गयी, तो कड़ी कार्रवाई होगी. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशीष रंजन के अलावा कई डीलर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है