बीडीओ ने किया आवास का निरीक्षण
प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने गुरुवार को मंगरा पंचायत में संचालित अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया.
बरवाडीह. प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने गुरुवार को मंगरा पंचायत में संचालित अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया. बीडीओ ने आवास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश लाभुकों को दिया. मंगरा पंचायत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 77 अबुआ आवास आवंटित किया गया है. इसमें 34 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है. बीडीओ ने शेष योग्य लाभुकों का अभिलेख जमा करने का निर्देश दिया है, ताकि बाकी लाभुकों को भी निर्माण की राशि निर्गत किया जा सके. वही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 85 आवास मंगरा पंचायत को मिला है. जहां पंचायत में लंबित आवास योजना का निरीक्षण किया गया. बीडीओ ने लाभुकों को जल्द आवास निर्माण कार्य पूरा करने को कहा. लाभुक द्वारा आवास का राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले को एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने को सख्त निर्देश दिया गया है. इसके बाद भी आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुको के विरुद्ध राशि वसूली हेतु कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. बीडीओ की ओर से मंगरा पंचायत के हैंदेहास अमडीहा, मुर्गीडीह समेत पंचायत के अन्य गांवों में आवास का निरीक्षण किया. मौके पर पंचायत सचिव समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है