लातेहार. मनिका प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जिला ग्रामीण विकास विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हुई. वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि योजना के तहत दो चरण में प्रखंड में 52 खेल मैदानों के विकास का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन अब तक मात्र 16 योजना ही पूरी हुई है. इस पर उपायुक्त ने रोष प्रकट करते हुए बीडीओ मनोज तिवारी को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया. मनरेगा से संचालित योजनाओं की धीमी गति पर उपायुक्त ने बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया. अबुआ आवास योजना (2023-2024) में उपायुक्त ने बीडीओ को प्रखंड में लंबित आवासों को अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा प्रखंड में आपूर्ति विभाग व स्वास्थ्य विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा कर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी के बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा गया. बैठक के बाद उपायुक्त ने एजमाड़ पंचायत में संचालित कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया. इस अवसर पर डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ देवनाथ चौरसिया सहित प्रखंड के सभी अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है