मतदाता सूची में अपने नाम की जांच जरूर करें : डीसी

मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के अवसर पर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह द्वारा शहर के मतदान केंद्र संख्या 194 का निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:32 PM

लातेहार. मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के अवसर पर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह द्वारा शहर के मतदान केंद्र संख्या 194 का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्र संख्या 194 (राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चंडनडीह) का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने बीएलओ से कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें मतदाता सूची से जोड़ें. उपायुक्त ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर नाम जांचों अभियान से अवश्य जुड़ें. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 25 जुलाई को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जा रहा है. इस ड्राफ्ट मतदाता सूची में अपना नाम जांचने के लिए अपने मतदान केंद्र जाकर बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं या घर बैठे ही ऑनलाइन वोटर ऐप या Voters.eci.gov.in के माध्यम से अपना नाम जांच कर सकते हैं. जांच के क्रम में यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने अथवा सुधार आदि के लिए आवेदन दे सकते हैं. स अवसर पर अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो व निर्वाचन विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version