गुड फ्राइडे पर विश्वासियों ने क्रूस यात्रा निकाली
गुड फ्राइडे के अवसर पर शुक्रवार दोपहर संत अन्ना कॉन्वेंट मैदान स्थित गोरेटो से क्रूस यात्रा निकाली गयी.
चंदवा. गुड फ्राइडे के अवसर पर शुक्रवार दोपहर संत अन्ना कॉन्वेंट मैदान स्थित गोरेटो से क्रूस यात्रा निकाली गयी. इस दौरान युवा संघ के सदस्यों ने यीशु मसीह के दुखभोग की झांकी प्रस्तुत की. कैथोलिक आश्रम परिसर पहुंच कर क्रूस यात्रा संपन्न हो गयी. इस दौरान 14 स्थानों पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. फादर अल्फोंस की अगुवाई में मिस्सा अनुष्ठान हुआ. इसमें फादर इमानुएल केरकेट्टा, फादर जोसेफ, फादर जोसेफ पथलांडी व फादर बासिल डुंगडुंग शामिल हुए. मौके पर फादर अल्फोंस ने कहा कि प्रभु यीशु ने मानव कल्याण के लिये कई यातनाओं को सहा. गुड फ्राइडे प्रभु यीशु को दी गयी यातनाओं को याद करने और उनके वचनों पर अमल करने का दिन है. इस अवसर पर सुमन सुनील सोरेंग, स्टेफन मिंज, धवल कुजूर, कुलदीप लकड़ा, विनय खलखो, राजेश लकड़ा, अब्राहम कोंगाड़ी, प्रिंस तिग्गा, प्रशांत बारा, सुधीर लकड़ा, जगदीश एक्का, सुशीला सोरेंग, फिलोमिना लकड़ा, बसंती लकड़ा व बिपिन सुरीन मौजूद थे.