9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की राशि से वंचित हैं कई लाभुक

राजहार स्थित भुइयां टोली की महिलाओं को अब तक एक भी किश्त नहीं मिली है,

लातेहार. मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजन के लाभ से यूको बैंक के दर्जनों खाताधारी वंचित हैं. राजहार स्थित भुइयां टोली के महिलाओं को अब तक एक भी किश्त नहीं मिली है, जबकि विभाग द्वारा कई लाभुकों को दूसरी किश्त की राशि भी भेजी जा चुकी है. इस संबंध में सुनीता देवी, राजमनिया देवी, सीता देवी, रूबी देवी, मानव देवी, उषा देवी, बिंदु देवी, गुड़िया देवी, राजकुमारी व रिझो कुमारी ने बताया कि दो महीने से अंचल कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं. परंतु अभी तक एक भी किश्त की राशि खाते में नहीं आयी है. महिलाओं ने बताया कि इस मामले में उपायुक्त को भी आवेदन सौंपा गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिलाओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 18 से 50 वर्ष के आयु की हर महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रुपया देने का दावा किया गया है, लेकिन इस योजना का लाभ नहीं मिला है. इस संबंध में यूको बैंक के मैनेजर अभिषेक कुमार ने कहा कि कुछ लाभुकों के खाते में रुपया आया है, जबकि कुछ लाभुकों के खाते में रुपया नहीं आया है. लाभुकों द्वारा पूरा डिटेल बैंक में जमा कर दिया गया है, लेकिन रुपया क्यों नहीं आ रहा है, इसकी जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें