11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को मिले सुकन्या योजना का लाभ: डीसी

जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग एवं बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई.

समीक्षा:लातेहार.

जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग एवं बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में समर अभियान के तहत कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों, युवतियों, गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर उपचार के लिए एमटीसी भेजने एवं आंकड़ों को सही तरीके से ऐप में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. साथ ही समर अभियान के तहत चिह्नित सस्पेक्टेड केस वाले लाभुकों को उचित लाभ प्रदान कराने की नयी कार्यप्रणाली तैयार करने का निर्देश दिया गया. पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर की जानेवाली गतिविधियों का शत प्रतिशत डैश बोर्ड पर इंट्री का निर्देश दिया गया. साथ ही एएनसी बढ़ोतरी के लिए सभी महिला पर्यवेक्षिका को क्षेत्र भ्रमण कर एएनसी शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया है. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना एवं मातृ वंदना योजना का लाभ लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को देने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम को दिया गया. बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी. वहीं तेजस्विनी परियोजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में समाज कल्याण एवं बाल विकास परियोजना में पदस्थापित पदाधिकारी एवं कर्मी, सेविका, सहायिका के रिक्त पदों, आंगनबाड़ी केंद्रों में बुनियादी सुविधा, भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या, आंगनबाड़ी केंद्रों में चापानल व शौचालय की संख्या, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, पूरक पोषाहार कार्यक्रम आदि की समीक्षा किया गया. बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें