फर्जी ग्रामसभा कर किया लाभुक समिति चयन
ग्रामीणों ने बीडीओ सह सीओ नंद कुमार राम व लातेहार कल्याण विभाग को आवेदन सौंपकर साल्वे पंचायत अंतर्गत रहमतनगर टोला स्थित कब्रिस्तान की चहारदीवारी पर रोक लगाने और मामले की जांच कराने की मांग की है.
बारियातू . ग्रामीणों ने बीडीओ सह सीओ नंद कुमार राम व लातेहार कल्याण विभाग को आवेदन सौंपकर साल्वे पंचायत अंतर्गत रहमतनगर टोला स्थित कब्रिस्तान की चहारदीवारी पर रोक लगाने और मामले की जांच कराने की मांग की है. मो शमीम, मो जुबैर, मो मकशुद, मो तजमुल, मौलाना मंसूर, लतीफ अंसारी, मो अफजल व अकीदा खातून ने बताया कि अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, रांची के पत्रांक 2418 नौ नवंबर 2023 के आलोक में साल्वे व रहमतनगर में कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य की स्वीकृति मिली है. इस बीच बिचौलियों ने फर्जी ग्रामसभा के माध्यम से लाभुक समिति का चयन कर विभाग को गुमराह करते हुए रहमत नगर में कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्यादेश ले लिया. दो दिन पूर्व से वहां काम भी शुरू हो गया है. लाभुक समिति के अध्यक्ष व सचिव की जानकारी लेने पर बिचौलिया भड़क रहे है. ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है. इधर, आवेदन मिलने के बाद लातेहार आइटीडीए कार्यालय के पत्रांक 981 नौ जुलाई 2024 के तहत कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य में ग्रामसभा व लाभुक समिति चयन की जांच को लेकर बीडीओ सह सीओ को पत्र भेजा गया है. बीडीओ सह सीओ ने कहा कि विभाग से जांच के लिए पत्र मिला है. संबंधित पंचायत सेवक के माध्यम से जांच की जा रही है. साल्वे पंचायत के मुखिया राजीव भगत ने कहा कि विकास कार्य में बिचौलिया गिरि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को देने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है